पीएम मोदी उत्तराखंड में आज राष्ट्रीय खेलों का करेंगे शुभारंभ, देहरादून में रूट डायवर्जन; एडवाइजरी जारी
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज से शुरू होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी करीब चार घंटे स्टेडियम में ही रहेंगे। इस दौरान वह करीब दो घंटे पार्टी की बैठक में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब साढ़े तीन बजे विशेष विमान से दिल्ली से जौलीग्रांट पहुंचेंगे। यहां कुछ समय रुकने के बाद विशेष हेलीकॉप्टर से वह करीब सवा चार बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचेंगे। इसके बाद पार्टी की ओर से बैठक रखी हुई है, जिसमें पीएम विशेष रूप से शिरकत करेंगे। दो घंटे चलने वाली इस बैठक में कई बड़े नेता भी शामिल होंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री स्टेडियम में चलने वाले खेल गतिविधियों में शामिल होंगे। करीब 8 बजकर 15 मिनट पर वह हेलीकॉप्टर से जौलीग्रांट पहुंचेंगे, जिसके बाद विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। पुलिस विभाग की ओर से जौलीग्रांट हवाई अड्डे से लेकर स्पोर्ट्स स्टेडियम तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।
वाहनों के लिए यह रहेगा रूट प्लान
दोपहर 12 बजे के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट से किसी भी प्रकार की टैक्सी व मैक्सी कैब को एयरपोर्ट तिराहा से थानो रोड की ओर नहीं आने दिया जाएगा। इस मार्ग पर केवल खेल कार्यक्रम में आने वाले और स्थानीय जनता को पहचान पत्र के आधार पर आने दिया जाएगा।
सुबह सात से रात्रि 12 बजे तक मालदेवता, रानीपोखरी, थानो, जौलीग्रांट, छह नंबर पुलिया, लाडपुर तिराहा, कारगी चौक, नया गांव, ट्रांसपोर्ट नगर, लालतप्पड़ से समस्त प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।
लाडपुर तिराहा व नंबर पुलिया बैरियर प्वांइट से शाम सात बजे के बाद कोई ट्रैफिक महाराणा प्रताप चौक की ओर नहीं भेजा जाएगा।
शाम सात बजे से मालदेवता रोड से आने वाले ट्रैफिक को मालदेवता रोड बैरियर से कालागांव की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
शाम सात बजे के बाद महाराणा प्रताप चौक व स्टेडियम तिराहा थानो रोड से सोडा सरोली की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं भेजा जाएगा।
शाम सात बजे से भोपालपानी अंडरपास बैरियर से कोई भी ट्रैफिक थानो, सोडा सरोली व क्रिकेट स्टेडियम की ओर नहीं आने दिया जाएगा।
शाम सात बजे से सोडा सरोली से कोई भी ट्रैफिक क्रिकेट स्टेडियम व महाराणा प्रताप चौक की ओर नहीं आने दिया जाएगा।
शाम छह बजे से रानीपोखरी, एसडीआरएफ तिराहा व भूमयां मंदिर तिराहा से थानो रोड की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं आने दिया जाएगा।
शाम सात बजे से महाराणा प्रताप कालेज गेट नंबर-02 से जौलीग्रांट एयरपोर्ट की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं भेजा जाएगा। इसी प्रकार थानो चौक से भी शाम सात बजे से किसी भी प्रकार के वाहनों को सोडा सरोली की ओर नहीं आने दिया जाएगा।
थानों रोड पर चलने वाली सिटी बस, मैजिक व विक्रम दोपहर एक बजे बाद जोगीवाला, छह नंबर पुलिया व लाडपुर तिराहा से महाराणाप्रताप चौक की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।
दोपहर दो बजे के बाद मालदेवता से महाराणा प्रताप चौक की ओर कोई भी वाहन नहीं आने दिए जाएंगे।