38th National Games Update: बीच हैंडबॉल में उत्तराखंड को सिल्वर मेडल
राष्ट्रीय खेलों की शूटिंग स्पर्धा के दूसरे दिन हुए 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल मुकाबले में तमिलनाडू की नर्मदा नितिन राजू ने नेशनल रिकार्ड तोड़कर 254.4 के स्कोर से स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। पूर्व में नेशनल रिकार्ड 253.4 के स्कोर के साथ इलावेनिल वालारिवान के खाते में दर्ज था। नर्मदा विश्व रिकार्ड तोड़ने से .1 के स्कोर से चूक गई।
दो राष्ट्रीय रिकार्ड टूटे
राष्ट्रीय खेलों में गुरुवार को दो राष्ट्रीय रिकार्ड टूटे। महिलाओं की 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा के फाइनल में तमिलनाडु की नर्मदा राजू ने 254.4 अंक के साथ नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वह विश्व रिकार्ड की बराबरी करने से मात्र 0.1 अंक से चूकी।