उत्‍तराखंड सीएम धामी ने भारतीय सेना को किया सलाम, बोले- ‘पाकिस्‍तान सांप, लेकिन हम सिर कुचलना जानते हैं’

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारत और पाकिस्‍तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर भारतीय सेना की सराहना की। उन्‍होंने कहा भारतीय सेना ने न पहलगाम की कायराना घटना का मुंहतोड़ जवाब दिया है। बल्कि अब सेना एक नया इतिहास लिख रही है। सीएम धामी ने रविवार के देहरादून के गढ़ी कैंट में हरबंस कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि सेना ने पाकिस्तान में भीतर तक मार की है। यह एक नई परिपाटी की शुरुआत है। पीएम ने सेनाओं को खुली छूट दी है। तभी इस तरह की सशक्त कार्रवाई की गई। स्थिति यह रही कि पाकिस्तान को चार दिन में युद्ध विराम के लिए मजबूर होना पड़ा। लेकिन पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता हे।

हम जानते हैं सांप का फन कुचलना
पाकिस्तान आतंकवाद का सरपरस्त है, लेकिन सांप का फन कुचलना हम जानते हैं। कहा कि कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों की संख्या देख ऊर्जा मिली है। उन्होंने सभी को मातृ दिवस की बधाई भी दी। कहा कि पहली शिक्षा,संस्कार मां देती है। सीएम धामी कहा कि स्व हरबंस कपूर ने सहजता, सरलता और अनवरत रूप से समाज की सेवा की। उन्होंने राजनीति को सत्ता का नहीं, बल्कि जनसेवा का माध्यम माना। उन्होंने दून के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। बल्कि अपने सौम्य व्यवहार से हर किसी के दिल में जगह बनाई।

एमडीडीए के अधिकारियों को दिए निर्देश
सीएम ने कहा कि इस क्षेत्र में या आसपास कोई इस तरह का हाल नहीं था। अब यह भवन कई सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा। उन्होंने एमडीडीए के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैंट बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठकर इस भवन के संचालन की गाइडलाइन तय करें। सीएम ने कहा कि जल्द सालावाला में भी सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। पूर्व में इस संदर्भ में घोषणा की गई थी, लेकिन कुछ तकनीकी अड़चन के कारण इस ओर काम नहीं हुआ। उन्होंने एमडीडीए के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसे अपने प्लान में शामिल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *