किरायेदारों का सत्यापन न कराने वालों पर पुलिस सख्त; 49 मकान मालिकों पर लगा 4 लाख 90 हजार का जुर्माना
थाना प्रेमनगर और डालनवाला कोतवाली पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाकर 49 मकान मालिकों का चालान कर चार लाख 90 हजार रुपये जुर्माना लगाया है।
थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर जनरल विंग, कस्बा बाजार प्रेम नगर, ठाकुरपुर रोड, शिवपुरी कालोनी, पुराना पोस्ट आफिस क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान 35 मकान मालिक ऐसे पाए गए जिन्होंने किराएदारों का सत्यापन नहीं किया गया। उन पर साढ़े तीन लाख रुपये जुर्माना लगाया गया।
वहीं डालनवाला कोतवाली के इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि पुलिस टीम की ओर से राजेश रावत कालोनी और नई बस्ती में सत्यापन की कार्यवाही की गई।
इस दौरान पुलिस टीम ने करीब 700 मकानों को चेक किया गया, जिसमें 14 मकान मालिक ऐसे पाए गए जिन्होंने किराएदारों का सत्यापन नहीं किया हुआ था। उनसे एक लाख 40 हजार रुपये का चालान किया गया।