नदियों में उफान से हरिद्वार-ऋषिकेश में अलर्ट, बदरी-केदारनाथ हाईवे बंद; यात्री फंसे

गुरुवार देर रात से पहाड़ों पर रुक-रुक कर हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा नदी का जल स्‍तर खतरे के निशान के करीब है।
भारी बारिश के अलर्ट के बीच शनिवार को भी देहरादून, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में स्‍कूल बंद किए गए हैं। वहीं चमोली जिले में दो वाहन पहाड़ी से गिरे मलबे में दब गए हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। देहरादून और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में शनिवार को तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं कई दौर की तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

बदरीनाथ-केदारनाथ हाईवे बंद, सैकड़ों यात्री फंसे
चमोली में रात्रि से हो रही बारिश शनिवार सुबह थम गई। बदरीनाथ हाईवे गुलबकोटी में बंद पड़ा है। मार्ग खोलने का काम जारी है। जोशीमठ-नीति-मलारी हाईवे तमक नाला के पास मलबा आने के कारण यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है।

गौरीकुंड हाईवे सोनप्रयाग में अवरुद्ध, बड़ी संख्या में यात्रियों को रोका
रुद्रप्रयाग। सोनप्रयाग से गौरीकुंड की ओर लगभग एक किलोमीटर आगे सटल सेवा पुल के समीप हाईवे अवरुद्ध हो गया है, जिससे केदारनाथ जाने वाले यात्री बड़ी संख्या में रुके हुए हैं। सोनप्रयाग में 1000 से अधिक यात्री रुके हैं, जबकि गौरीकुंड की तरफ भी यात्री सुरक्षित स्थानों पर रोक गए हैं।

गंगोत्री में भागीरथी उफान पर
उत्तरकाशी। गंगोत्री में भागीरथी का जलस्तर बढ़ गया है। गंगोत्री में भागीरथी नदी का उफान घाटों के ऊपर तक पहुंच रहा है। गंगोत्री में आरती स्थल भागीरथ शिला से तक भागीरथी का जलस्तर पहुंच रहा है। ‌तीर्थ पुरोहितों दान पत्र और अन्य सामान हटा दिया है। बता दें कि शुक्रवार को यमुनोत्री धाम में यमुना नदी उफान पर आ गई थी और तबाही ला दी थी।

मसूरी बैंड के समीप दिल्ली यमुनोत्री एनएच बंद
मसूरी चकराता एनएच 707ए कैम्पटी फाल से आगे सैंजी ढांग में तथा जीवन आश्रम के समीप पूरी रात बंद रहा। शनिवार सुबह जेसीबी ने मलबा हटाकर मार्ग खुलवाया। एनएच 507, दिल्ली यमुनोत्री एनएच मसूरी बैंड के समीप अभी भी बंद है, दो जेसीबी मलबा हटाने में लगी हैं। मसूरी देहरादून मुख्य मार्ग खुला है।

रास्ता बंद होने से नवजात की मौत
विकासनगर। रास्‍ता बंद होने के कारण एक नवजात को समय पर उपचार नहीं मिला और उसकी मौत हो गई। सीएचसी साहिया में नवजात ने जन्म लिया। अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ न होने के कारण चिकित्सकों ने किसी बाल रोग को दिखाने के लिए कहा। बारिश हो रही थी, आपातकालीन सेवा 108 भी नहीं मिल पायी। लिहाजा बच्चे का पिता बच्चा व जच्चा को विकासगर ले जाने के लिए चल दिया। कालसी चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड़ पहाड़ी के पास भारी भूस्खलन होने से यातायात बंद था। समय पर उपचार न मिलने की वजह से बच्चे की मौत हो गयी।

जौनसार व पछवादून में 19 मोटर मार्गों पर यातायात ठप
भूस्खलन के कारण मलबा आने से जौनसार बावर व पछवादून के 19 मोटर मार्ग बंद हो गए। जिसमें दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल है, जो लखवाड़ बैंड के पास दूसरे दिन फिर से बंद हो गया। बंद मार्गों में एनएन देहरादून खंड का एक, लोनिवि साहिया के सात, पीएमजीएसवाई के सात, लोनिवि चकराता के तीन, लोनिवि प्रांतीय खंड का एक मोटर मार्ग शामिल हैं।

भारी वर्षा को देखते हुए आज 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश
मौसम विभाग की ओर से शनिवार को भी देहरादून जनपद में आकाशीय बिजली चमकने और भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी सोनिका ने पहली से 12वीं तक के समस्त विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को अवकाश घोषित किया है। शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों को जारी आदेश का पालन करेना होगा। भारी वर्षा के चलते शुक्रवार को भी देहरादून के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था।

अलकनंदा-मंदाकिनी हुईं विकराल
पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से रुद्रप्रयाग जनपद में बहने वाली अलकनंदा और मंदाकिनी नदियां अपने रौद्र रूप में बह रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *