महिलाओं के लिए चली स्मार्ट बस-सभी ने की सराहना
देहरादून ।
देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की इलेक्ट्रिक बस का तीसरा ट्रायल
– इससे पहले वीआईपी और मीडिया के लिए हो चुका है ट्रायल
देहरादून
देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की इलेक्ट्रिक बस का मंडे का तीसरा ट्रायल महिलाओं को समर्पित रहा. इससे पहले वीआईपी और मीडिया के ट्रायल किया गया था. तीसरे ट्रायल को मेयर सुनील उनियाल गामा और राजपुर विधायक खजान दास ने फ्लैग ऑफ किया.
महिलाओं की सराहना
इस ट्रायल रन में शामिल महिलाओं ने बस के सफर के बाद अपने अनुभव शेयर किये. महिलाओं का कहना था कि बस में लगे पैनिक बटन, कैमरे, जीपीएस सिस्टम आदि से महिलाएं इस बस में सुरक्षित महसूस कर रही है.
उन्होंने कहा कि एसी होने से इस बस में यात्रा और भी आरामदायक है. इलेक्ट्रिक बस के चलने से शहर में वातावरण को भी सुरक्षित रखा जा सकेगा. आमजन को यातायात का एक बेहतर साधन भी मिल पाएगा.
ट्रायल का उद्देश्य फीडबैक
डीएससीएल के सीईओ डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इलेक्ट्रिक बस का अलग-अलग चरणों में ट्रायल रन इसलिये कराया जा रहा है ताकि दूनवासियों से बस का फीडबैक लिया जा सके. उन्होंने कहा कि दूनाइट्स की ओर से दिये जाने वाले सुझाओं पर अमल किया जाएगा.
ये थे मौजूद
ट्रायल रन के दौरान देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एसीईओ गिरीश चन्द्र गुणवन्त, फाइनेंस कंट्रोलर अभिषेक कुमार आनन्द विभिन्न विभागों की महिलाएं और डीएससीएल के अन्य अधिकारी मौजूद थे